भारत-ईयू एफटीए पर वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न : वाणिज्य सचिव

0
2

नई दिल्‍ली, 26 जनवरी (हि.स)। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अपना वार्तालाप सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है तथा जल्दी ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जो अगले साल से अमल में आ जाएगा।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार बताया कि भारत और ईयू ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अपनी वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय नजरिये से यह व्यापार समझौता संतुलित और भविष्योन्मुखी है, जो ईयू के साथ भारत के बेहतर आर्थिक एकीकरण में मदद करेगा तथा इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी।

वाणिज्य सचिव ने कहा कि, ”वार्ता सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है।” उन्होंने बताया कि इस समय समझौते के मसौदे की कानूनी जांच चल रही है। सरकार की कोशिश इन प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर समझौते पर हस्ताक्षर करने की है। उम्मीद है कि इस समझौते पर इसी साल हस्ताक्षर किए जाएंगे और यह अगले साल की शुरुआत में प्रभावी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here