‘बीटिंग रिट्रीट’ में सेनाओं के बैंड ने बजाईं मनमोहक भारतीय धुनें

0
79

– सशस्त्र बलों के बैंड ने आम दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। रायसीना हिल्स पर गणतंत्र दिवस के समापन के प्रतीक ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में गुरुवार शाम तीनों सेनाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने मधुर भारतीय धुनें बजाईं। विजय चौक पर दर्शक दीर्घा के समक्ष मनमोहक और जोशीली धुनें प्रस्तुत कर थल सेना, नौसेना, वायु सेना तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

राजधानी दिल्ली के दिल विजय चौक पर हर साल होने वाला ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे समारोहों के समापन का प्रतीक माना जाता है। भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा आम नागरिक इस प्रतिष्ठित समारोह के साक्षी रहे। इस वर्ष विजय चौक पर बैठने के लिए बनाए गए एंक्‍लोजर्स के नाम भारतीय वाद्य यंत्रों बांसुरी, डमरू, एकतारा, इसराज, मृदंगम्, नगाड़ा, पखावज, संतूर, सारंगी, सारिंदा, सरोद, शहनाई, सितार, सुरबहार, तबला और वीणा के नाम पर रखे गए थे।

समारोह की शुरुआत संयुक्त बैंड ने ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ की प्रस्तुति से की। इसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड ने ‘अतुल्य भारत’, ‘वीर सैनिक’, ‘मिली जुली’, ‘नृत्य सरिता’, ‘मरूनी’ तथा ‘झेलम’ जैसी मधुर धुनें प्रस्तुत कीं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने ‘विजय भारत’, ‘हथरोही’, ‘जय हो’ और ‘वीर सिपाही’ की प्रस्तुति दी। वायु सेना के बैंड ने ‘ब्रेव वॉरियर’, ‘ट्विलाइट’, ‘अलर्ट’ और ‘फ़्लाइंग स्‍टार’ धुनें पेश कीं, जबकि नौसेना के बैंड ने ‘नमस्‍ते’, ‘सागर पवन’, ‘मातृभूमि’, ‘तेजस्‍वी’ और ‘जय भारती’ धुनें बजाईं।

इसके बाद थल सेना के बैंड ने ‘विजयी भारत’, ‘आरम्‍भ है, प्रचंड है’, ‘ऐ वतन, ऐ वतन’, ‘आनन्‍द मठ’, ‘सुगम्‍य भारत’ तथा ‘सितारे हिन्‍द’ की मधुर धुनें प्रस्तुत कर देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया। इसके उपरांत संयुक्‍त बैंड्स ने ‘भारत के शान’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ की धुनें प्रस्तुत की। अंत में बुगलरों ने सदाबहार और सर्वप्रिय धुन ‘सारे जहां से अच्छा’ की प्रस्तुति के साथ इस भव्य आयोजन का समापन किया।

समारोह के प्रधान कंडक्टर स्क्वाड्रन लीडर लेइमापोकपम रुपचंद्र सिंह थे। थल सेना बैंड के कंडक्टर सूबेदार मेजर प्रकाश जोशी, जबकि नौसेना और वायु सेना के बैंड कंडक्टर क्रमशः एम. एंटनी, एमसीपीओ (एमयूएस) II तथा वारंट अधिकारी अशोक कुमार थे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने कंडक्टर इंस्‍पेक्‍टर चेतराम और पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड सूबेदार एसपी चौरसिया के निर्देशन में प्रस्तुति दी, जबकि बुगलर्स ने सूबेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रस्तुति दी।

#‘बीटिंग रिट्रीट’ #सेनाबैंडभारतीयधुनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here