बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को

Date:

बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार कोविजय चौक और आसपास यातायात पर रोक

नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। बीटिंग रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते मंगलवार, 27 जनवरी को विजय चौक और उसके आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शाम 4 बजे से 6 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान आम लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल के समय विजय चौक को सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इसके अलावा रायसीना रोड पर कृषि भवन राउंडअबाउट से विजय चौक की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा। दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनेहरी मस्जिद राउंडअबाउट से विजय चौक की दिशा में भी यातायात की अनुमति नहीं होगी।

इसी तरह कर्तव्य पथ पर विजय चौक से रफी मार्ग–कर्तव्य पथ क्रॉसिंग तक का हिस्सा भी बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सुरक्षा और रिहर्सल की सुचारु व्यवस्था के मद्देनजर ये कदम उठाए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों और आम नागरिकों को सलाह दी है कि वे इस दौरान रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड–कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें, ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यात्रा से पहले ताजा ट्रैफिक जानकारी लेने की अपील की है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सऐप नंबर 8750871493 के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1095 और 011-25844444 पर संपर्क किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोग नियमों का पालन करें, जिससे बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराई जा सके।

#बीटिंगरिट्रीट _फुल_ ड्रेस_ रिहर्सल _मंगलवार _को #विजयचौक _आसपास _यातायात _ रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत-ईयू एफटीए पर वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न : वाणिज्य सचिव

नई दिल्‍ली, 26 जनवरी (हि.स)। भारत और यूरोपीय संघ...

जिसने भगवा धारण कर धर्म और आस्था के लिए खुद को समर्पित किया उसका सम्मान जरूरी : डॉ कुमार विश्वास

मुरादाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। पुलिस-प्रशासन को संतों के प्रति...
en_USEnglish