फिल्मी खलनायक जीवन की विरासत को बढ़ाता उनका बेटा

Date:

बॉलीवुड में अगर उन चेहरों की बात की जाए जिन्होंने बुरे किरदार निभाकर भी दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी, तो जीवन (Jeevan) का नाम सबसे ऊपर आता है। वही जीवन, जिन्होंने 1935 से लेकर 1990 तक सिनेमा में खलनायक की परिभाषा ही बदल दी थी। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि उनके बेटे किरण कुमार (Kiran Kumar) ने इस विरासत को न सिर्फ आगे बढ़ाया, बल्कि उसे नए आयाम भी दिए।

खलनायक का बेटा, जिसने अपने नाम से बनाई अलग पहचान

कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखने वाले किरण कुमार बचपन से ही बेहद शरारती थे। पिता जीवन कुमार, जो उस दौर के सबसे चर्चित विलेन थे, अक्सर बेटे की हरकतों से परेशान रहते थे। एक दिन उन्होंने तय किया कि अब बेटे को अनुशासन सिखाना ही होगा। किरण को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया। वहां उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट और ड्रामा में नाम कमाया। पिता ने स्कूल के बाहर लगे बोर्ड की ओर इशारा कर कहा था — “एक दिन तुम्हारा नाम यहां लिखा होना चाहिए।” शायद तभी से किरण के भीतर कुछ बड़ा करने की जिद पलने लगी।

जब एफटीआईआई में हुई लड़ाई और पुलिस बुलानी पड़ी

स्कूल के बाद किरण की मुलाकात शत्रुघ्न सिन्हा से हुई, जो उस समय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से नए-नए निकले थे। सिन्हा ने उन्हें अभिनय सीखने की सलाह दी और किरण वहां दाखिल हो गए। मगर एक दिन वहां ऐसी घटना हुई जिसने उनकी जिंदगी का रास्ता ही बदल दिया। एक्टिंग डिपार्टमेंट और डायरेक्शन डिपार्टमेंट के छात्रों में जोरदार झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ी कि पुलिस बुलानी पड़ी और किरण सहित चार छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया गया। यही वह मोड़ था, जहां उनकी किस्मत ने करवट ली।

ख्वाजा अहमद अब्बास ने डांट लगाई, और बना दिया हीरो

किरण और उनके साथियों ने कॉलेज प्रशासन के फैसले के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। 45 दिन तक कॉलेज बंद रहा। मामला सुलझाने आई कमेटी में मशहूर फिल्ममेकर ख्वाजा अहमद अब्बास शामिल थे। उन्होंने किरण को देखते ही कहा – “तुम्हारे पिता शरीफ इंसान हैं और तुम गुंडागर्दी कर रहे हो!” लेकिन डांट के अगले दिन ही जब किरण उनके गेस्ट हाउस पहुंचे, तो अब्बास साहब बोले – “मैं एक फिल्म बना रहा हूं, दो बूंद पानी, उसमें लंबू इंजीनियर का रोल करोगे?” डांट खाने के बाद फिल्म मिलना, यही तो बॉलीवुड की कहानी होती है।

पर्दे पर खलनायक, असल जिंदगी में सज्जन इंसान

1971 में रिलीज़ हुई दो बूंद पानी से किरण कुमार ने अपना करियर शुरू किया। इसके बाद खुदगर्ज, तेजाब, थानेदार, पत्थर के फूल, आज का अर्जुन जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया। दर्शकों ने उन्हें विलेन के रूप में खूब सराहा, लेकिन उनके भीतर का अभिनेता किसी एक छवि में बंधा नहीं। टीवी की दुनिया में भी वे उतने ही चर्चित हुए — आर्यमान, मर्यादा, विरासत जैसे शो ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया।

पिता जीवन की छाया, बेटे किरण की रोशनी

किरण अक्सर कहते हैं, “मेरे पिता ने 61 फिल्मों में नारद मुनि का किरदार निभाया। यह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।” वे बताते हैं कि जब भी जीवन ‘नारद’ बनते थे, वे नॉनवेज छोड़ देते थे, शराब तक नहीं छूते थे। किरदार के प्रति इतनी श्रद्धा आज भी कम ही देखने को मिलती है। शायद यही समर्पण किरण के खून में उतर गया। उन्होंने भी अपने हर रोल को उसी समर्पण से जिया, चाहे वो खलनायक हो या पिता का रोल।

पिता-पुत्र का रिश्ता: दोस्ती, अनुशासन और सम्मान का संगम

किरण बताते हैं कि उनके पिता केवल सख्त नहीं थे, बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी थे। रविवार को वे परिवार के साथ क्रिकेट खेलते, मंदिर और दरगाह जाते। “उन्होंने हमें सिखाया कि चाहे पर्दे पर विलेन बनो, पर असल जिंदगी में इंसानियत सबसे बड़ी चीज है।” किरण मानते हैं कि पिता की इमेज ने उन्हें एक अनुशासित कलाकार बनाया।

रेखा और किरण का रिश्ता: जब प्यार ने भी बनाई हेडलाइन

सत्तर के दशक में रेखा और किरण कुमार का रिश्ता सुर्खियों में रहा। दोनों के अफेयर की खबरें फिल्म मैगज़ीनों के पन्नों पर छपीं। रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि किरण की “मम्माज बॉय” वाली आदतें उन्हें परेशान करती थीं। वहीं किरण ने बताया कि रेखा की मिमिक्री करने की आदत उन्हें खीझाती थी। यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला, लेकिन उस दौर में इसने खूब हलचल मचाई।

पिता की तरह बेटे ने भी बनाई खुद की दुनिया

आज किरण कुमार के बेटे शौर्य भी सिनेमा की दुनिया में कदम रख चुके हैं। बेटी श्रृष्टि फैशन इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं। किरण का परिवार भले ही कैमरे के सामने या पीछे हो, लेकिन अभिनय उनकी रगों में दौड़ता है।

विरासत से आगे बढ़ता एक कलाकार

जीवन ने जो विरासत छोड़ी थी, उसे किरण ने न सिर्फ संभाला बल्कि उसे और चमकाया। उन्होंने साबित किया कि एक अभिनेता की पहचान उसके किरदार से नहीं, बल्कि उसके जुनून और सच्चाई से होती है।
किरण कुमार सिर्फ जीवन के बेटे नहीं, बल्कि उस युग के प्रतिनिधि हैं जहां सिनेमा दिल से किया जाता था, न कि कैलकुलेशन से।

सोशल मीडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चाबहार पर भारत ने कहा-रास्ता निकालने को अमेरिका से बातचीत जारी

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। ईरान में रणनीतिक निवेश...

उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर में एक हजार एकड़ भूमि आवंटन की तैयारी

—झांसी, अलीगढ़, चित्रकूट और लखनऊ बने निवेशकों की पसंद लखनऊ,...

फिल्म गोदान के पोस्टर, टीजर और गीतों का हुआ विमोचन

नोएडा, 16 जनवरी (हि.स.)। गौमाता पर आधारित फिल्म ‘गोदान’...
en_USEnglish