प्रयागराज : चार करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
2

-वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा

प्रयागराज, 18 जनवरी (हि.स.)। माघ मेले के तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व ही संगम तट पर आस्था और श्रद्धा का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। रविवार को प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब संगम क्षेत्र की ओर उमड़ पड़ा। मेला प्रशासन के अनुसार लगभग 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने रविवार की देर शाम तक आस्था की डुबकी लगाई।

मेला प्रशासन के अनुसार सुबह आठ बजे तक एक करोड़ तीन लाख, 12 बजे तक तीन करोड़ 15 लाख, शाम चार बजे तक 3 करोड़ 82 लाख एवं छह बजे तक 4 करोड़ 36 लाख लोगों ने स्नान किया। इस प्रकार मौनी अमावस्या का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं माघ मेले के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सभी वरिष्ठ अधिकारी कल रात्रि से ही मेला क्षेत्र में डटे रहे और निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र, मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज तथा मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे।

मेला प्रशासन की जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा की गई सतर्क एवं सुनियोजित व्यवस्थाओं के सकारात्मक परिणामस्वरूप श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। बहरहाल, जगह-जगह रास्ता बंद करने से शहर वासियों को जरूर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ पैदल जाते हुए दिखाई दी।

इस बार पंजीकृत रैपिडो बाइक सेवा ने भी श्रद्धालुओं को सुगमता से संगम क्षेत्र तक पहुंचाने हेतु संचालित रैपिडो बाइक सेवा के माध्यम से विभिन्न पिकअप प्वाइंटों से संगम क्षेत्र के निकटतम पार्किंग स्थलों तक हजारों लोगों को पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here