प्रभास की ‘स्पिरिट’ की पहली झलक आई सामने

मनोरंजन

0
26

सुपरस्टार प्रभास ने नए साल 2026 की शुरुआत अपने फैंस के लिए खास अंदाज़ में की है। अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला लुक पोस्टर सामने आ चुका है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल की सबसे चर्चित परियोजनाओं में गिनी जा रही है। पोस्टर में प्रभास घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं, जहां उनकी पीठ और हाथ पर बंधी पट्टियां उनके किरदार की गंभीरता और संघर्ष की झलक देती हैं।

पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, “भारतीय सिनेमा… अपने अजनुबाहु को देखें।” पोस्टर में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी भी बेहद सादगी भरे लुक में दिखाई दे रही हैं, जो कहानी के इमोशनल पहलू की ओर इशारा करता है। प्रभास का रफ और इंटेंस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक फैन ने लिखा, “वांगा ने फिर से कमाल कर दिया, इस बार ‘एनिमल’ से भी ज्यादा दमदार।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “ये फिल्म नहीं, 2026 के लिए चेतावनी लग रही है।” एक अन्य फैन ने प्रभास और पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे शानदार शुरुआत बताया। कुल मिलाकर, ‘स्पिरिट’ का पहला लुक फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है और फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here