प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई

मनोरंजन

0
8

साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन दिन पूरे कर लिए हैं। रिलीज के पहले दिन जहां फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी, वहीं दूसरे और तीसरे दिन इसकी रफ्तार में गिरावट आई। हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। दर्शकों के बीच प्रभास की स्टार पावर अब भी साफ नजर आ रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 19.1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, पहले दिन 53 करोड़ और दूसरे दिन 27 करोड़ की तुलना में तीसरे दिन कमाई में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं मानी जा रही है।

‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

दूसरी ओर, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने एक बार फिर अपनी मजबूती साबित की है। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म का जादू दर्शकों पर कायम है। छठे रविवार यानी 38वें दिन फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है, जिसके साथ भारत में इसकी कुल कमाई 805.65 करोड़ रुपये हो चुकी है। लगातार दमदार प्रदर्शन के चलते ‘धुरंधर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here