प्रदेश स्तरीय महिला वाॅलीबाल में आजमगढ़, खो-खो में वाराणसी बनी चैम्पियन

Date:

जौनपुर ,27 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय महिला वाॅलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे एवं फाइनल दिन शनिवार को वाॅलीबाल व खो-खो के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर चन्दन सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि आज जो इन्दिरा गांधी स्टेडियम की छवि दिखाई दे रही है इसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 गिरीश चंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके अगुवाई में सिद्दीकपुर स्टेडियम का सर्वांगीण विकास सम्भव हो पाया है।

मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। अंत में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शनिवार को खेले गये मैच का विवरण इस प्रकार है।

खो-खो का पहला सेमीफाइनल गोरखपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 12-6 अंकों से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच बस्ती बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 8-3 अंक से विजयी हुई। तृतीय स्थान के लिए हार्डलाइन का मैच बस्ती बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती की टीम 03-01 अंकों से विजेता हुई। फाइनल मुकाबला वाराणसी बनाम गोरखपुर के मध्य खेला जिसमें वाराणसी 4-3 अंकों से विजयी हुई।

वाॅलीबाल का पहला क्वार्टर फाइनल अयोध्या बनाम वाराणसी के मध्य खेला जिसमें वाराणसी की टीम 25-21, 29-27 से सीधे सीटे में विजयी हुई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मिर्जापुर बनाम कानपुर के मध्य खेला गया, संघर्षपूर्ण मुकाबले में मिर्जापुर की टीम 25-20, 18-25, 25-20 से विजयी हुई। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला गोरखपुर बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम सीधे सेटों में 25-10, 25-15 अंकों से विजयी हुई। चैथा क्वार्टर फाइनल लखनऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने सीधे सेटों में 25-22, 25-11 के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल अयोध्या बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या की टीम सीधे सेटों 25-19, 25-20 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल गोरखपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 26-24 अंकों से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। तृतीय स्थान के लिए हार्डलाइन का मैच मिर्जापुर बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 25-19, 25-20 अंकों से सीधे सेटों में पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ बनाम अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में आजमगढ़ की टीम 25-22, 20-25, 25-18, 25-22 अंकों से विजयी होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अयोध्या की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।इस अवसर पर महावीर प्रसाद सिंह, सचिव, जिला वाॅलीबाल संघ जौनपुर, निखिल सिंह, सचिव, जिला हैण्डबाल संघ, जौनपुर, सोमेश कुमार गुप्त, अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी, राजकुमार यादव, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी तलवारबाजी, अशोक कुमार सोनकर, कन्हैया सिंह यादव, कृष्ण कुमार यादव, अमरजीत यादव, दिलीप कुमार, शशि कुमार यादव, निलेश कुमार यादव प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुप्रीम कोर्ट के धार की ऐतिहासिक भोजशाला संरक्षित परिसर पर निर्देश

इंदौर, 22 जनवरी (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्य प्रदेश...

पश्चिम राजस्थान में चली धूल भरी आंधी, हल्की बूंदाबांदी

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से...

मप्र की ऐतिहासिक भोजशाला में भारी पुलिस बल तैनात

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धार में हाई...
en_USEnglish