पुरा महादेव मंदिर के मेले की हुई तैयारी बैठक, बंद रहेंगी मीट—शराब की दुकानें

0
3

बागपत, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर लगने वाले पुरा महादेव मंदिर स्थित कांवड़ मेले की तैयारी शुरू हाे गई है। बुधवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। इसमें कावड़ यात्रा एप की तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ सड़क सुरक्षा, पानी और साफ-सफाई को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि इस वर्ष 14, 15, 16 फरवरी को पुरा महादेव मंदिर पर विशाल फाल्गुन मास का मेला लगेगा। इस मेले में 15 फरवरी की शाम को 5:02 मिनट पर झंडा रोहण किया जाएगा। इसके बाद जलाभिषेक होगा। इस दौरान मीट की दुकान बंद रहेगी, कावड़ मार्गों पर शराब की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। रास्ते में पड़ने वाले हेड पंप ठीक होंगे, सड़के दुरुस्त होगी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सभी दुकानों का सत्यापन करने, वीआईपी पार्किंग का निरीक्षण करने और वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा, एसडीएम बागपत मेला मजिस्ट्रेट अमरचंद वर्मा, डिप्टी कलेक्टर ज्योति शर्मा के साथ पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here