पंजाब में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

0
1

पंजाब में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड समेत अन्य सामग्री बरामद

अमृतसर, 23 जनवरी (हि.स.)। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) की अमृतसर इकाई ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। वह इस संगठन के आतंकी गिरोह के लिए काम कर रहा था।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान तरनतारन के गांव दीनेवाल निवासी शरनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक पी-86 हैंड ग्रेनेड, एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और 65 ग्राम आईसीई ड्रग बरामद की है।

डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित विदेश स्थित बी.के.आई. संचालकों निशान सिंह उर्फ निशान जौड़ियां, आदेशबीर सिंह उर्फ आदेश जमाराए और सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा दियोल के इशारों पर काम कर रहा था, जो पंजाब में दहशत और भय का माहौल पैदा करने के लिए विघटनकारी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

एसएसओसी, अमृतसर के एआईजी सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि खुफिया ऑपरेशन के तहत एसएसओसी अमृतसर की टीमों ने संदिग्ध शरनप्रीत सिंह को अमृतसर–तरनतारन हाईवे पर बंडाला मोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक ग्लॉक पिस्तौल, गोला-बारूद और 65 ग्राम आईसीई ड्रग बरामद की। पूछताछ के दौरान शरनप्रीत सिंह ने खुलासा किया कि हाल ही में उसके हैंडलरों ने एक हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी का प्रबंध किया था, जिसे उसने अमृतसर–तरनतारन हाईवे पर चर्च के पास एक स्थान पर छिपाया था। उन्होंने कहा कि आरोपित द्वारा किए गए खुलासे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसओसी अमृतसर की टीम आरोपित को उक्त स्थान पर ले गई, जहां से एक पी-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।

एआईजी ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपित शरनप्रीत अपने चचेरे भाई सिम्मा दियोल के माध्यम से इस नेटवर्क में शामिल हुआ था। अपने हैंडलरों के निर्देशों पर आरोपित विस्फोटकों, हथियारों आदि की खेपों की आपूर्ति कर रहा था और अवैध धन का प्रबंधन कर रहा था। इस संबंध में पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में दर्ज की गई एफआईआर के बाद ग्रेनेड की बरामदगी के उपरांत इसमें विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराएं जोड़ी गईं हैं।

#स्टेट _स्पेशल _ऑपरेशन_ सेल #एसएसओसी) #अमृतसर #प्रतिबंधित_ आतंकवादी _संगठन _बब्बर खालसा_ इंटरनेशनल #(बीकेआई) #आतंकी _गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here