पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे ट्रैक पर धमाका

0
3

खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़, 24 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में गणतंत्र दिवस से पहले बीती रात रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ। इसमें एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और लोको पायलट घायल हुआ है। इस घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली है। सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं।

रोपड़ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नानक सिंह ने बताया कि धमाका तेज था लेकिन अभी इसे आतंकी हमला नहीं कहा जाता। फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को रेलवे ट्रैक को सुचारू रूप से दोबारा चालू कर दिया गया है।

डीआईजी सिंह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि इनपुट के हिसाब से नाकेबंदी की जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम किया। रात को अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची। इंटर एजेंसी कोआर्डिनेशन भी चल रही है। बाकी एजेंसियों के साथ भी बात चल रही है। इसको साइंटिफिक तरीके से चेक कर रहे हैं, जो भी लोग इसमें शामिल होंगे या इसके पीछे हैं जरूर पकड़े जाएंगे। डीआईजी ने बताया कि इसमें कोई प्रॉपर्टी नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई जानी नुकसान हुआ है। चालक को थोड़ी इंजरी है। उसके चेहरे पर छोटा कट है। ट्रैक पर भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने धमाके की जिम्मेदारी ली है। रणजीत सिंह जम्मू नामक व्यक्ति ने वायरल एक पत्र में लिखा कि वह पैसेंजर ट्रेन में भी धमाका कर सकते थे, लेकिन उनका मकसद किसी का नुकसान करना नहीं था। यह सिर्फ एक ट्रेलर था। खालिस्तान बनने तक हम चुप नहीं बैठेंगे, हमारा संघर्ष चलता रहेगा।

यह घटना शुक्रवार रात उस समय हुई, जब एक मालगाड़ी नई बिछाई गई रेल लाइन से गुजर रही थी। यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए ही बनाई गई है, जिसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है। मालगाड़ी का इंजन जैसे ही खानपुर फाटक के पास पहुंचा, अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। रेलवे ट्रैक और उसमें लगे स्लीपर के टुकड़े हो गए। धमाके के कारण मालगाड़ी के इंजन चालक को चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here