नेपाल संसद के उच्च सदन में ओली-देउवा गठबंधन के 18 सांसद निर्वाचित

0
2

काठमांडू, 25 जनवरी (हि.स.)। संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा सदस्य के लिए रविवार को हुए चुनाव में नेपाली कांग्रेस, नेकपा (एमाले) और जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के बीच रहे गठबंधन के सभी उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं।

निर्वाचन आयोग ने सातों प्रदेशों में हुए चुनाव के परिणाम सार्वजनिक कर दिए हैं। इन परिणामों के अनुसार, तीनों दलों के गठबंधन से चुनाव लड़े उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

कोशी प्रदेश से एमाले की रोश्नी मेचे और सोमनाथ पोर्तेल तथा कांग्रेस के सुनील बहादुर थापा निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह मधेस प्रदेश से एमाले की रेखाकुमारी झा, कांग्रेस के धर्मेन्द्र पासवान और रञ्जित कर्ण तथा जसपा नेपाल की ओर से लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के महन्थ ठाकुर निर्वाचित हुए हैं। जसपा और लोसपा के एकीकरण के बाद ठाकुर उम्मीदवार बने थे।

बागमती प्रदेश से कांग्रेस की गीता देवकोटा और एमाले के प्रेमप्रसाद दंगाल निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार गण्डकी प्रदेश से एमाले की सम्झना देवकोटा और कांग्रेस के जगत तिमिल्सिना राष्ट्रीय सभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

लुम्बिनी प्रदेश से कांग्रेस के वासुदेव घिमिरे और चन्द्र बहादुर केसी तथा कर्णाली प्रदेश से एमाले की मीना सिंह रखाल और कांग्रेस के ललितजंग शाही निर्वाचित हुए हैं। सुदूरपश्चिम प्रदेश से एमाले की लिलाकुमारी भण्डारी और कांग्रेस के खम्मबहादुर खाती राष्ट्रीय सभा सदस्य बने हैं।

आगामी 25 फरवरी से रिक्त होने वाले राष्ट्रीय सभा के 19 में से 18 सदस्यों के लिए यह चुनाव हुआ है। एक सदस्य को मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाएगा।

#नेपालसंसद #ओली_देउवा_ गठबंधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here