नए साल पर दरबार साहिब में लाखों श्रद्धालु हुए नतमस्तक, पंजाब के मंदिरों, गुरुद्वारों में जुटी भारी भीड़

धर्म

0
36

चंडीगढ़, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के अवसर पर पंजाब के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। बहुत से लोगों ने नए साल का स्वागत धार्मिक स्थलों पर ही किया। सिखों के सर्वोच्च तीर्थ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में गुरुवार को श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गुरु घर में माथा टेकने पहुंचे। बीती रात से ही दरबार साहिब के चारों ओर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी।

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे केबावजूद संगत के उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिली। जैसे ही रात 12 बजे नए वर्ष 2026 का आगमन हुआ, पूरे परिसर में वाहेगुरु के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने गुरु घर में नतमस्तक होकर सरबत के भले, अमन-शांति, सुख-समृद्धि और चढ़दी कला की अरदास की। इस अवसर पर आम संगत के साथ-साथ कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी गुरु घर में हाजिरी भरने पहुंचीं। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर प्रदेश में अमन-शांति की कामना की।

अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी संगत के साथ अरदास में शामिल हुए। इस के साथ ही पंजाबी फिल्म जगत से जुड़े कलाकार और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग गुरु घर में हाजिरी भरने पहुंचे। इसी दौरान अमृतसर के दुर्गयाणा मंदिर में भी आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अमृतसर में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण शहर में पूरा दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पंजाब के ऐतिहासिक शहर आनंदपुर साहिब स्थित तख्त केसगढ़ में भी आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर में लोगों ने परिवार सहित पहुंचकर हवन यज्ञ में भाग लिया। यहां पर भी बुधवार रात 12 बजे से लोग कतारों में खड़े हो गए थे। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो लोगों काली माता के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज यहां के सभी गेट खोल दिए गए और दिनभर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here