देश-विदेश से लौटे 18 ज्योति कलश शांतिकुंज पहुंचे

0
5

हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)।डेढ़ वर्ष पूर्व गुजरात से आरंभ हुई ज्योति कलश यात्रा के अंतर्गत देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लौटे कुल 18 ज्योति कलश शांतिकुंज पहुँच गए हैं। इन कलशों के माध्यम से विभिन्न स्थानों एवं लोगों से प्राप्त श्रद्धा एवं शुभकामनाओं को प्रतीकात्मक रूप से शांतिकुंज लाया गया है।

वापस आये ज्योति कलश ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका सहित गुजरात, आंध्रप्रदेश-तेलंगाना, बिहार, झारखंड, पश्चिमोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के विभिन्न स्थानों से होते हुए शांतिकुंज पहुँचे। यात्रा के दौरान इन क्षेत्रों में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय लोगों की सहभागिता रही।

शांतिकुंज पहुंचने पर जन्मशताब्दी समारोह के दलनायक डॉ. चिन्मय पंड्या एवं शेफाली पंड्या ने समाधि स्थल पर पुष्पार्चन कर विधिवत् कलश पूजन किया। इसके बाद ज्योति कलशों के साथ आए प्रतिनिधियों एवं परिजनों का तिलक कर स्वागत किया गया।तदुपरांत वेदमंत्रों के उच्चारण एवं शंखनाद के साथ शोभायात्रा निकाली गई। साधना कक्ष में ज्योति कलशों की स्थापना की गई। आगामी दिनों में देश और विदेश से और भी अखंड दीप ज्योति कलश शांतिकुंज पहुँचने की संभावना है। इन गतिविधियों के साथ जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुुँच गईं हैं।#shantikunj#haridwar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here