तीसरी तिमाही में इंडिगो का लाभ 78 फीसदी घटकर 549.1 करोड़ रुपये हुआ

0
3

नई दिल्‍ली, 22 जनवरी (हि.स)। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्‍त अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एयरलाइन का मुनाफा 78 फीसदी घटकर 549.1 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की पिछले महीने व्यापक स्तर पर उड़ानें रद्द होने की वजह से यह घाटा माना जा रहा है।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 78 फीसदी घटकर 549.1 करोड़ रुपये रह गया। एयरलाइन को पिछले वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,448.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की कुल आय वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 24,540.6 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22,992.8 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि दिसंबर महीने में ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण उसके प्रॉफिट पर असर पड़ा, जिससे 577 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इसके अलावा, नए लेबर कोड लागू होने से भी कमाई पर असर पड़ा। इससे 969 करोड़ रुपये का अतिरिक्त असर हुआ। इंटरग्लोब एविएशन का शेयर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर आज तेजी के साथ 4913.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंडिगो एयरलाइन को दिसंबर महीने की शुरुआत में व्यापक स्तर पर परिचालन व्यवधानों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम को 10 फरवरी तक 10 फीसदी तक घटा दिया था। इसके अलावा एयरलाइन पर 22 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

ःइंडिगोकालाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here