तीन बच्चों समेत दंपति ने खाया जहर

0
11

पति-पत्नी की मौत, प्रयागराज का रहने वाला है परिवार

नोएडा, 29 जनवरी (हि.स.)। थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में रहने वाले एक दंपति ने अपने तीन बच्चों समेत बीती रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में दंपति की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चों का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय संतोष कुमार ने गुरुवार काे बताया कि थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के ग्राम सादुल्लापुर में अपना मकान बनाकर रहने वाले श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल, नीलम पत्नी श्रवण ने अपने तीन बच्चों कुमारी वैष्णवी उम्र 10 वर्ष, वैभव उम्र आठ वर्ष , कुमारी लाडो उम्र 4 वर्ष के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। आज सुबह को उनकी बेटी वैष्णवी को होश आया तो उसने देखा कि उसके माता-पिता मूर्छित पड़े हैं। उसने पड़ोस के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने श्रवण और नीलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दंपति ने परिवार सहित जहर क्यों खाया। उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से जनपद प्रयागराज के रहने वाले थे। सादुल्लापुर गांव में वह अपना मकान बना कर रहते थे। वह नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here