ट्रंप ने दी ग्रीनलैंड का समर्थन करने वाले देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी

0
5

वाशिंगटन, 17 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते विवाद के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो के कई देशों पर व्यापारिक शुल्क लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि जो देश ग्रीनलैंड की मदद कर रहे हैं, वहां सैनिक तैनात कर रहे हैं और अमेरिका की नीति के खिलाफ खड़े हैं, उन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक लंबी पोस्ट में दावा किया कि डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड ने “अज्ञात उद्देश्यों” से ग्रीनलैंड की यात्रा की है। उन्होंने इसे वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, इन देशों से अमेरिका आने वाले सभी उत्पादों पर 01 फरवरी से 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा। इसके बाद 01 जून से यह दर बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी जाएगी।

ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड में विदेशी सैन्य गतिविधियां “धरती की सुरक्षा, स्थिरता और अस्तित्व” के लिए बेहद खतरनाक स्थिति पैदा कर रही हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

ट्रंप के इस बयान के बाद नाटो सहयोगी देशों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि टैरिफ लागू होते हैं, तो इससे अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो सकता है।

ग्रीनलैंड को लेकर जारी इस विवाद ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति के साथ-साथ वैश्विक व्यापार पर भी असर डालना शुरू कर दिया है।

#Trump-threaten-10-tariff-on-Greenland-supporte #trump #GREENLAND

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here