जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा,चार जवानों की मौत

0
2

भद्रवाह, 22 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खंटॉप इलाके में गुरुवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चार जवानों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि कुल 17 कर्मियों को लेकर सेना का बुलेट-प्रूफ वाहन एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था, तभी उसके चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। सेना और पुलिस ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया, तो चार सैनिकों के शव पाए गए। नौ अन्य सैनिकों को घायल हालत में बचाया गया, जिसमें तीन जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों जवानों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर के आर्मी कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया। 6 अन्य लोगों पर नज़र रखी जा रही है, उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

#जम्मूकश्मीर #डोडा #सेना_ का_ वाहन #चारजवानोंकीमौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here