ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयानों के खिलाफ डेनमार्क और नूक में हजारों लोग सड़कों पर

0
3

कोपेनहेगन/नूक, 17 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड पर नियंत्रण को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों के विरोध में डेनमार्क और ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। यह प्रदर्शन “हैंड्स ऑफ ग्रीनलैंड” अभियान के तहत आयोजित किए गए। इनका उद्देश्य ग्रीनलैंड की संप्रभुता और आत्मनिर्णय के अधिकार की रक्षा करना बताया गया।

जॉइंट एसोसिएशन इनुइट की अध्यक्ष कैमिला सीजिंग ने एक बयान में कहा, “हम अमेरिका की ओर से दिए गए उन बयानों और महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें ग्रीनलैंड को अपने अधीन करने की बात कही जा रही है। हम डेनिश साम्राज्य और ग्रीनलैंड के आत्मनिर्णय के अधिकार के सम्मान की मांग करते हैं।”

टैरिफ की धमकी से बढ़ा तनाव

ये विरोध प्रदर्शन उस वक्त हुए जब डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि जो देश ग्रीनलैंड को अपने अधीन करने की उनकी योजना का समर्थन नहीं करेंगे, उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच पर स्वयं की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खुद को “मिस्टर टैरिफ” और “टैरिफ किंग” बताया।

अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का अलग रुख

इसी बीच, अमेरिकी कांग्रेस के दोनों प्रमुख दलों से जुड़े सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कोपेनहेगन में डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं से मुलाकात करता रहा। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीनलैंड और डेनमार्क के समर्थन की बात कही, जो व्हाइट हाउस से आ रहे बयानों के विपरीत मानी जा रही है।

नाटो सैनिकों की मौजूदगी, लोगों में चिंता

इस सप्ताह नाटो सहयोगी देशों के सैनिकों की ग्रीनलैंड में मौजूदगी के बीच स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। कुछ लोग आवश्यक वस्तुओं का भंडारण कर रहे हैं, जबकि कुछ ने हालात बिगड़ने की स्थिति में तुरंत स्थान छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच डेनमार्क और ग्रीनलैंड की जनता ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी बाहरी दबाव के सामने अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेंगे।

#ग्रीनलैंड #ट्रंप #डेनमार्क #नूक #-Protests-in-Denmark-and-Nuuk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here