
बिजनौर,5 जनवरी जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज तहसील नजीबाबाद प्रांगण “स्थित कवि दुष्यंत कुमार सभागार ” के नव निर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने भवन निरीक्षण करते समय संबंधित अधिकारियों को भवन के समुचित उपयोग एवं रख-रखाव के निर्देश दिए।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस नव निर्मित मीटिंग हॉल से प्रशासनिक बैठकों, समीक्षा कार्यक्रमों एवं विभिन्न विभागीय समन्वय बैठकों के आयोजन में सुविधा प्राप्त होगी। यह भवन सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है, जिससे कार्यों की गुणवत्ता एवं दक्षता में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
