केंद्र शासित दमन में दो कंपनियों में भीषण आग,18 फायर टेंडरों की मशक्कत जारी

आपदा

0
29

नियंत्रित नहीं हो रही बेकाबू आग

दमन, 05 जनवरी (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के औद्योगिक क्षेत्र डाभेल में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पैकेजिंग कंपनियों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि धुएं के घने गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बावजूद दोपहर तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।

डाभेल क्रिकेट ग्राउंड के सामने स्थित ‘टोटल पैकेजिंग’ कंपनी में करीब दोपहर 12 बजे अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और पास ही स्थित ‘एसीई पैकेजिंग’ कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों कंपनियों में घरेलू उपयोग में आने वाली प्लास्टिक सामग्री का उत्पादन होता था। प्लास्टिक अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। घटना की सूचना मिलते ही दमन डिजास्टर मैनेजमेंट और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं।

आग की गंभीरता को देखते हुए दमन सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 18 फायर टेंडर और पानी के टैंकर मंगवाए गए। फायर फाइटरों ने लगातार पानी का छिड़काव कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर मौजूद केमिकल और प्लास्टिक सामग्री के कारण आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

दमन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव हरीश पटेल ने बताया, “आग बहुत भीषण है। प्लास्टिक सामग्री के कारण इसे काबू में लेना मुश्किल हो रहा है, फिर भी फायर विभाग की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।” राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, दोनों कंपनियों में मौजूद लाखों-करोड़ों रुपये का माल और मशीनरी जलकर खाक हो गई है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here