‘ओ रोमियो’ के विलेन के लिए अविनाश तिवारी थे मेकर्स की पहली पसंद

0
5

विशाल भारद्वाज की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक दिलचस्प खुलासा सामने आया। फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया कि इस दमदार प्रोजेक्ट में विलेन के किरदार के लिए साजिद नाडियाडवाला की पहली पसंद अविनाश तिवारी थे। यह खुलासा इसलिए भी खास है क्योंकि अब तक अविनाश को दर्शक इमोशनल और रोमांटिक किरदारों में ही देखते आए हैं।

जैसे ही ट्रेलर स्क्रीन पर आया, अविनाश तिवारी का खतरनाक और बिल्कुल अनपहचाना अवतार देखकर पूरा हॉल सीटियों और तालियों से गूंज उठा। भारी-भरकम शरीर, बिना शर्ट का लुक, सिर के साइड में शेव किया हुआ टैटू और फाइटर जैसा अंदाज, यह अविनाश का ऐसा रूप है, जो पहले कभी नहीं देखा गया।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान विशाल भारद्वाज ने कहा, “अविनाश, शायद तुम्हें पता न हो, लेकिन साजिद भाई ने ही तुम्हारा नाम सजेस्ट किया था। यह किरदार न तो मोगैम्बो जैसा है और न ही लंगड़ा त्यागी टाइप। यह कहीं बीच का, बेहद उलझा हुआ और समझना मुश्किल कैरेक्टर है। मैंने इसमें कई बदलाव किए और अविनाश ने सब खुशी-खुशी अपनाया। मैंने उसे थोड़ा परेशान किया और उसने मुझे, लेकिन आखिरकार हम सही जगह पहुंच गए।”

‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’, ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ और ‘द मेहता बॉयज़’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी सादगी और गहराई से पहचान बना चुके अविनाश तिवारी के लिए ‘ओ रोमियो’ एक डार्क और खतरनाक ज़ोन में दमदार छलांग है। ट्रेलर में उनकी कंट्रोल्ड एग्रेशन, तीखी नजरें और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस एक ऐसे विलेन की झलक देती है, जो अंदर से उतना ही टूटा हुआ है जितना बाहर से खौफनाक।

#ओरोमियो’ #अविनाशतिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here