आईओबी का तीसरी तिमाही में मुनाफा 56 फीसदी बढ़कर 1,365 करोड़ हुआ

0
16

नई दिल्‍ली, 14 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईओबी का शुद्ध लाभ 56.2 फीसदी बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 874 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

इंडियन ओवरसीज बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्‍त वर्ष 2024-25 की समान अवधि के 8,409 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,672 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का परिचालन लाभ दिसंबर 2024 तिमाही के 2,266 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,603 करोड़ रुपये हो गया। आईओबी के मुताबिक ब्याज आय 7,112 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,172 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 18 फीसदी बढ़कर 3,299 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,789 करोड़ रुपये थी। साथ ही संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) दिसंबर 2025 के अंत तक घटकर कुल ऋण का 1.54 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 2.55 फीसदी थी।

बैंक के मुताबिक इसी तरह शुद्ध एनपीए यानी फंसा हुआ कर्ज कम होकर 0.24 फीसदी पर आ गया है। बैंक के मुनाफे में यह उछाल फंसे हुए कर्जों में कमी और मुख्य व्यवसाय में सुधार के कारण आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here