अमेरिका ने यूक्रेन को 15 वर्षों के लिए ‘मजबूत’ सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव रखा : जेलेंस्की

Date:

कीव, 29 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन को 15 वर्षों के लिए “मजबूत” सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव रखा है, जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है। हालांकि, कीव इससे अधिक लंबी अवधि की गारंटी चाहता है।

जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद जोर दिया कि सुरक्षा गारंटी के तहत अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की मौजूदगी जरूरी है, हालांकि रूस पहले ही इस प्रस्ताव को खारिज कर चुका है। जेलेंस्की के मुताबिक बिना ठोस सुरक्षा गारंटी के युद्ध को वास्तव में समाप्त नहीं माना जा सकता, क्योंकि भविष्य में फिर से आक्रामक कार्रवाई का खतरा बना रहेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्रंप से 30 से 50 वर्षों तक की सुरक्षा गारंटी पर विचार करने का आग्रह किया है। इस बीच रूस की ओर से हमले जारी हैं, जिससे शांति की संभावनाओं पर सवाल बने हुए हैं।

फ्लोरिडा में हुई इस बैठक के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर समझौता पहले से कहीं अधिक करीब है। जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्ति की योजना में अभी भी कुछ अहम मुद्दे अनसुलझे हैं, जिनमें क्षेत्रीय सवाल और रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र का भविष्य शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज

'बैटल ऑफ गलवान' के मेकर्स ने टीज़र के बाद...

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का मथुरा-वृन्दावन दौरा

मथुरा, 24 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय...

मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार ध्वस्त

मसूरी, 24 जनवरी (हि.स.)। मसूरी के बाबा वाला हिसार...
en_USEnglish