अमित शाह से मिले स्वामी कैलाशानंद और महंत रविंद्र पुरी,भेंट

0
2

हरिद्वार कुंभ और सनातन धर्म पर हुई चर्चा

हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। गृह मंत्री अमित शाह से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने विगत दिवस दिल्ली में भेंट की। बैठक में आगामी हरिद्वार कुंभ मेला और ‘विकसित भारत’ की संकल्पना में सनातन धर्म की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ।

दोनों संतों ने शनिवार को हरिद्वार से जारी बयान में यह जानकारी दी। भेंट के दौरान संतों ने गृह मंत्री को बताया कि एक समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में सनातन मूल्य और भारतीय संस्कृति ही आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ को केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सांस्कृतिक शक्ति प्रदर्शित करने का अवसर माना जाना चाहिए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मठ-मंदिरों को सुव्यवस्थित कर सनातन धर्म को मजबूत किया जा रहा है। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने भी गृह मंत्री के प्रयासों की सराहना की।

संतों ने बैठक में देश के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की और महाराष्ट्र में नगर निकाय एवं मुंबई महानगर निगम में जीत पर गृह मंत्री को बधाई दी।

#Home-minister-AMIT-Shah-Saint-Meeting #AMIT-Shah #Home-minister

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here