अब पीओके खुद ही पाकिस्तान से अलग हो जाएगा

Date:

समय आ गया है कि पीओके अब स्वतः ही पाकिस्तान से अलग हो जाएगा । पीओके मांगे हिन्दुस्तान । इंडियन एयर चीफ और सेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान को बता दिया है कि उसका भूगोल जल्द ही बदलने वाला है । पहली बार खुलासा किया कि सिंदूर ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के एफ 16 तथा जेएफ 17 सहित कम से कम 12 विमान नष्ट कर दिए , जबकि भारत के सभी विमान सुरक्षित हैं ।

निश्चित रूप से भारतीय सेना ने बड़ा बयान दिया है । बलूचिस्तान और खैबर पख़्तून के बाद पीओके पाकिस्तान से अलग होने को तैयार है । सिंध सूबे में भी अलगाव की आग सुलग रही है । पाकिस्तान की ताजा हरकतों को देखते हुए जाहिर होता है कि ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 अब काफी करीब है । दिवाली के बाद भारत यदि एक और जंग में उतरकर पाकिस्तान का नक्शा बदल डाले तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए । सेनाध्यक्ष ने भी कहा है कि पाकिस्तान का वजूद खत्म होने के करीब है ।

अब समझ आ गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को ओपन क्यूँ रक्खा गया था । पाकिस्तान का काम तमाम बाकी है , देखते जाइए । इसी बीच दुनिया में बदलते घटनाक्रम को देखिए । पीओके में पांच दिनों से आजादी के लिए घमासान , 25 पाक सैनिकों को बंधक बनाया । बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तून के बाद पाकिस्तान की नई मुसीबत बना पीओके ।

ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के बाद पाकिस्तान में बुरी तरह खलबली मची है । शाहबाज शरीफ़ को अपदस्थ कर कभी भी सत्ता संभाल सकते हैं आसिम मुनीर । पाक जनता में मुनीर के खिलाफ गहरी नाराजगी । मुनीर के अमेरिका के साथ गहराते रिश्तों को लेकर चीन सख्त नाराज । ऑपरेशन सिंदूर अभी भी ओपन , पीओके के हालात को लेकर भारत सजग ।

अब इसी के साथ कुछ दूसरी सुर्खियां देखिए । अमेरिका में ट्रंप सरकार घर में ही घिरी । ट्रंप ने पार्कों सहित दर्जनों सरकारी सार्वजनिक स्थल बंद किए । बेहद गंभीर वित्तीय हालात के चलते अनेक क्षेत्रों में शटडाउन । सात लाख कर्मचारियों को फरलो यानि जबरन अवकाश पर भेजा । ट्रंप और अमेरिकी सीनेट में ठनी । बजट पास न करा पाई ट्रंप सरकार ।डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप की विदेश नीतियों पर जबरदस्त प्रहार किया । कोई भी युद्ध रोकने में ट्रंप नाकाम । नोबल प्राइज कमेटी ने कहा ट्रंप को नोबल देने का कोई प्रस्ताव विचारार्थ नहीं । जाहिर हे जो डोनाल्ड ट्रंप भारत से बेवजह दुश्मनी पाल रहे थे , बार बार पाकिस्तान के कायर सेनापति आसिम मुनीर और बिना रीढ़ के शाहबाज को बुलाकर डींगें हांक रहे थे अब अपने ही घर में घिर गए हैं ।

भारत के कुछ तत्कालीन नेताओं की भीषण गलतियों के कारण पीओके का जन्म पाकिस्तान में हुआ । वरना पीओके तो हमारा कश्मीर ही था । तभी भारतीय जनसंघ ने कश्मीर वापस लेने का स्वप्न देखा था । उस स्वप्न के साकार होने का समय अब आ गया है । यद्यपि भारत में जैसा माहौल आज है उसे देखते पीओके की 1.5 करोड़ आबादी को भारत में मिलाकर आबादी बढ़ाना अपने आप में एक समस्या है । लेकिन सपने साकार किए जाते हैं और पीओके हासिल करने का समय अब करीब है । सच यह है कि पीओके टूटा तो फिर पाकिस्तान का खंड खंड होना एकदम सुनिश्चित है ।

…..कौशल सिखाेला

वरिष्ठ पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आर्य समाज नेता और सांसद प्रकाशवीर शास्त्री : धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के तेजस्वी पुरोधा

प्रकाशवीर शास्त्री भारतीय राजनीति, धर्म और समाज-सुधार की उन...

भारतीय संगीत की मधुर आत्मा, पाश्र्वगायिका गीता दत्त

भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्णयुग में जो आवाज सबसे...

कोई बड़ी बात नही, कल फिर सिंध भारत में आ जाएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाएं...

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...
en_USEnglish