विशाखापट्टनम नेवी  मैराथन में  17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया

Date:

आज रविवार को आयोजित विशाखापट्टनम नेवी में मैराथन में 17 देशों के विदेशी नागरिकों सहित 17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया।मैराथन का 10वां संस्करण शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस आयोजन में जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली। इस प्रतिष्ठित मैराथन में 17 देशों के विदेशी नागरिकों सहित 17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन एक नई मिसाल बन गया। 10 लाख रुपये से अधिक की इनामी राशि के साथ इस मैराथन ने देश-विदेश के खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों को एक मंच पर एकजुट किया।

फुल मैराथन (42 किमी) को हरी झंडी दिखाने और पुरस्कार वितरण समारोह की शोभा वाइस एडमिरल संजय भल्ला, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न नेवल कमांड ने बढ़ाई। हाफ मैराथन और संकल्प रन को श्रीमती प्रिया भल्ला, अध्यक्ष, एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) ने हरी झंडी दिखाकर उद्देश्य, एकता और सामुदायिक सहभागिता की भावना को मजबूत किया। 10 किमी दौड़ को जिला कलेक्टर तथा 5 किमी दौड़ को पुलिस आयुक्त ने हरी झंडी दिखाई। इस भव्य आयोजन में फ्लैग ऑफिसर्स, जीवीएमसी आयुक्त, वरिष्ठ पूर्व सैनिकों तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) जैसे प्रमुख साझेदारों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।

बारीक प्लानिंग और बिना किसी रुकावट के एग्जीक्यूशन ने सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए एक शानदार अनुभव पक्का किया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, सिटी पुलिस और लोकल कम्युनिटी का पूरा सपोर्ट मिला।

इस एडिशन में कई नए और बेहतर फीचर्स पेश किए गए, जिसमें रनर्स के लिए आकर्षक डिस्काउंट और डिलीवरेबल्स का एक बेहतर पैकेज शामिल था। इसके अलावा, सभी पार्टिसिपेंट्स को इंश्योरेंस कवर भी दिया गया, जिससे पूरे इवेंट के दौरान उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित हुई।

अपनी बढ़ती पहचान को दिखाते हुए, इस मैराथन में विदेशी देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिससे इसकी बढ़ती इंटरनेशनल अपील साबित हुई और यह इस क्षेत्र की प्रमुख मैराथनों में से एक के रूप में मज़बूती से स्थापित हो गई।/

विशाखापट्टनम नेवी मैराथन 2025 इसमें शामिल सभी लोगों के समर्पण, टीम वर्क और जुनून का सबूत थी। यह इवेंट आने वाले सालों में और ज़्यादा तरक्की के लिए तैयार है। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न नेवल कमांड ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों, सभी धावकों और आयोजकों को दिल से शुभकामनाएं दीं और इस इवेंट को ज़बरदस्त सफल बनाने में उनके समर्थन और भागीदारी के लिए जिला प्रशासन, शहर पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना पर मोदी ने शाेक जताया

यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 127 पर आठ बसों और तीन...

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मु ने किया परमवीर दीर्घा का उद्घाटन

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 16 दिसंबर विजय...

वीआईपी दर्शन पर सुप्रिम आदेश, निर्णय केंद्र करे

अशोक मधुप वरिष्ठ  पत्रकार सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मंदिरों में...

बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है मगर सम्मान और सुविधाएं नहीं

बाल मुकुन्द ओझा  बुजुर्गों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति पर आये...
en_USEnglish