विजिलेंस ने हरिद्वार के डीएसओ व सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा़

0
90

हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)।देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार केे जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य एवं उनके एक सहायक को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। जिला पूर्ति कार्यालय में ही विजिलेंस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि किसी राशन डीलर से जिला पूर्ति अधिकारी ने 50 हजार की मांग की थी। इस संबंध में पीड़ित ने विजिलेंस को शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी। शुक्रवार को देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर जिला पूर्ति अधिकारी और उनके सहायक गौरव शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए भ्रष्टाचार के तौर पर वसूली गई रकम भी बरामद कर ली। विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

पूर्व में भी देहरादून में तैनात सीओ रीना राठौर के पति खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल राठौर व उनके सहायक को भी विजिलेंस की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए हाल ही में गिरफ्तार किया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। हरिद्वार जिले में अब तक कई भ्रष्टाचारी विजिलेंस की पकड़ में आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here