
रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता लव रंजन अब एक बार फिर गंभीर और रहस्यमयी कहानी के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। साल 2022 में आई फिल्म ‘वध’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब इसका सीक्वल ‘वध 2’ तैयार है, जो 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
रहस्य, शक और भावनाओं का उलझा जाल
करीब 2 मिनट 21 सेकंड लंबे ट्रेलर में सस्पेंस, इमोशनल ड्रामा और रहस्यों की परतें एक साथ खुलती नजर आती हैं। इस बार कहानी एक मिसिंग केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पुलिस की शक की सुई शंभुनाथ (संजय मिश्रा) की ओर मुड़ती दिखाई देती है। ट्रेलर यह संकेत देता है कि सच और झूठ के बीच की रेखा धुंधली होने वाली है, और हर किरदार अपने भीतर कोई न कोई राज छिपाए बैठा है।
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला, अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है, जिन्होंने ट्रेलर के जरिए ही कहानी के टोन को गहरा और रहस्यमय बना दिया है। ‘वध 2’ एक बार फिर दर्शकों को नैतिक द्वंद्व, अपराध और इंसानी भावनाओं की जटिल दुनिया में ले जाने के लिए तैयार दिख रही है।
‘#वध2ट्रेलररिलीजथ्रिलरड्रामाकाडबलडोज
