लखनऊ में ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

0
59

👉देशभर के दिग्गज बॉडीबिल्डर हुए शामिल

लखनऊ। लखनऊ बिल्डर्स एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2026 में कर्नाटक के नौशाद ख़ान को ‘मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर 2026’ और इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) की अंजना कुशवाहा को ‘मिस इंडिया बॉडी फिटनेस 2026’ घोषित किया गया।

कैसरबाग स्थित नाट्य कला केंद्र का सभागार में चैंपियनशिप का आयोजन संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए बॉडीबिल्डर्स ने अपनी दमदार काया,अनुशासन और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया। कई चरणों में हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा के बादइनके अलावा विभिन्न भार और वर्गों में देश के अनेक प्रतिभाशाली एथलीटों ने खिताब अपने नाम किए।प्रतियोगिता में 55 से 100 किलोग्राम तक की विभिन्न श्रेणियां रखी गई थीं, साथ ही दिव्यांग एथलीटों ने भी दमदार भागीदारी दर्ज कराई।

विजेताओं का चयन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया, जहां रेफरी, निर्णायक मंडली,जूरी और चयनकर्ताओं ने प्रतिभागियों के शरीर सौष्ठव,संतुलन, मांसपेशियों की परिभाषा और प्रस्तुति को बारीकी से परखा।
कार्यक्रम के आयोजक अब्बास अली ने बताया कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य देशभर के बॉडीबिल्डर्स को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद सैफ़ कुरैशी ने कहा कि यह आयोजन बॉडी बिल्डिंग खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

कार्यक्रम में चरखारी (महोबा) के विधायक बृज भूषण सिंह राजपूत एवं हरचंदपुर (रायबरेली) के विधायक राहुल शिव गणेश लोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके कर-कमलों से विजेताओं को शील्ड और मेडल प्रदान किए गए तथा विशिष्ट अतिथियों को दुशाला ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वीवीआईपी गेस्ट के रूप में मोहम्मद आरिफ (आरिफ़ ज्वैलर्स), पार्षद राजीव बाजपेई, पत्रकार संघ के महामंत्री अब्दुल वहीद,मान्यता प्राप्त पत्रकार परवेज़ अख़्तर, आमिर मुख़्तार, मोहम्मद नसीर, विजय त्रिवेदी,अब्बास हैदर, एडवोकेट जीशान अली, शादाब चौधरी, मो नसीर,डॉ. मोहम्मद आदिल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान एक भावनात्मक और यादगार क्षण भी देखने को मिला,जब मंच पर युवा समाजसेवी मोहम्मद सैफ़ कुरैशी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। विधायक बृज भूषण सिंह राजपूत सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजक अब्बास अली ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here