राहुल गांधी ने फिर भारत में लोकतंत्र को खतरा बता दिया

Date:

कोलंबिया में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से भारत में लोकतंत्र को खतरा बता दिया ? विदेश गए राहुल की कोई खबर इस बार नहीं आ रही थी । हमें लगा कि सैम पित्रोदा ने खबरों को अतीत के परिणाम देखते हुए न रोक लिया हो । बात यह है कि विदेश में राहुल जब अपनी निर्वाचित सरकार के खिलाफ बोलते हैं और लोकतंत्र की दुहाई देते हैं तो स्वदेश में मजाक ही उड़ाया जाता है ।

लेकिन कोलंबिया की पहली ही सभा में उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के तमाम अंगों को फेल बता दिया । भारतीय सिस्टम और सरकार के विभिन्न संवैधानिक अंगों को निकम्मा बताते हुए राहुल ने वही सब कुछ दोहराया जो हर बार हर साल दोहराते आ रहे हैं । यही उम्मीद थी । हां हमेशा की तरह भारत से तुलना करते हुए उन्होंने चीन की खूब सराहना की ।

अब राहुल तो खैर राहुल हैं । उनकी पार्टी के मणिशंकर अय्यर हों , पी चिदम्बरम , दिग्विजय सिंह या कैसी वेणुगोपाल ! ये सभी कांग्रेस को डुबोने में क्यूँ लगे हैं ? इसके लिए तो पवन खेड़ा , अभय दुबे , सुप्रिया श्रीनेत और अनिल शर्मा ही काफी हैं ? वैसे सहयोगी गठबंधन के संजय राउत और पूर्व सहयोगी संजय सिंह का उद्देश्य भी इतना ही है कि ऐ सनम , हम बचें न बचें कम से कम वे तो डूब ही जाएं ?

बचते बचाते शशि थरूर , मनीष तिवारी , गुलामनबी आदि तो दामन बचाकर निकल ही लिए । अब देखिए सरकार ने पुनः शशि थरूर और कनिमोझी को संसदीय समितियों के खास पद प्रदान किए हैं । पता नहीं कि कांग्रेस पार्टी में कोई थिंक टैंक अब बचा है या नहीं ? होगा ही नहीं और होता भी तो सोनिया , राहुल , प्रियंका की तिगड़ी से पूछे बिना किस थिंक टैंक में इतनी हिम्मत बची है कि कोई फैसला विवेकपूर्वक कर लिया जाए ?

जरा देखिए ? उदित राज जैसे धूर्त और मूर्ख नेता कैसे कैसे बयान दे रहे हैं ? वे बड़े अधिकारी थे कभी , कितने घटिया अधिकारी रहे होंगे , सबको समझ आ चुका है । उदित राज का कोई बयान देख लीजिए बेहद सड़ा गला होगा । इतने घटिया आदमी हैं कि एक बार तो खुद के हिन्दू परिवार में जन्म लेने पर भी अफसोस प्रकट कर चुके हैं । ऐसे में क्या कहें राहुल गांधी को । कैसे कैसे नगीने प्रवक्ता बनाकर सजा दिए गए हैं ।

वैसे पार्टी को क्या जरूरत है ऐसे नगीने बैठाने की ? राहुल बड़े नेता हैं , समय समय पर होने वाले उनके विदेशी दौरे ही काफी हैं ? देश में रहें तो आग , विदेश जाएं तो आग । वही गिने चुने विषय , वे ही बासी शब्द ? अब अंबानी अडानी का जप तो छोड़ दिया , भारत के तमाम उद्योगपतियों पर बरसने लगे हैं । इस बार चार देशों का दौरा है तो अपनी फितरत बनाए रखिए । इन यात्राओं से सत्ता तो नहीं मिलेगी , उसके लिए देशवासियों के वोट चाहिए । छींका टूट जाए , बिल्ली का ऐसा भाग्य तो अभी पढ़ा नहीं किसी ने ? तो अपनी खरखरी और ख़टपटी बनाए रखिए ।

…..कौशल सिखौला

वरिष्ठ पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आर्य समाज नेता और सांसद प्रकाशवीर शास्त्री : धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के तेजस्वी पुरोधा

प्रकाशवीर शास्त्री भारतीय राजनीति, धर्म और समाज-सुधार की उन...

भारतीय संगीत की मधुर आत्मा, पाश्र्वगायिका गीता दत्त

भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्णयुग में जो आवाज सबसे...

कोई बड़ी बात नही, कल फिर सिंध भारत में आ जाएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाएं...

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...
en_USEnglish