राज्यपाल ने राजभवन परिसर में ‘कैक्टस गार्डन‘ का किया उद्घाटन

0
18

लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन परिसर में ‘कैक्टस गार्डन‘ का उद्घाटन किया। इस गार्डन में कैक्टस की विभिन्न प्रजातियों के पौधे स्थापित किए गए हैं, जो अल्प जल में पनपने वाले पौधों के संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन की दृष्टि से विशेष महत्व रखते हैं।

उद्घाटन के उपरांत राज्यपाल ने कैक्टस गार्डन का अवलोकन किया। पौधों के उचित रख-रखाव एवं संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, राजभवन के सभी संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 #उत्तर_ प्रदेश _राज्यपाल _आनंदीबेन _पटेल #राजभवन_ परिसर #‘कैक्टस _गार्डन‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here