यूपी विधानसभा : योगी सरकार ने यूपी के लगभग दोगुना मजरों तक पहुंचाई बिजली : एके शर्मा

Date:

लखनऊ, 24 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सपा की सदस्य डॉ. रागिनी के बिजली विभाग से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 2017 तक यूपी के जितने मजरों में बिजली पहुंची थी, उसका लगभग दोगुना मजरों में हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाई है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मजरों की संख्या नहीं बढ़ी है लेकिन बिजली की पहुंच ज्यादा मजरों में हो गयी है। इनके (सपा) समय मे एक लाख 28 हजार मजरों में बिजली थी। हमारे समय दो लाख 50 हजार मजरों में बिजली पहुंच चुकी है। इसके बाद भी मुझे लगा कि हो सकता है कि कुछ मजरों में बिजली न पहुंची हो, उसके लिए 20 हजार मजरों में विद्युतीकरण के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये के बजट की संस्तुति की गयी है। हम सदन को आश्वस्त करते हैं कि यूपी का कोई भी ऐसा मजरा नहीं होगा जिसमें बिजली न हो। बिजली के खम्भे होंगे। बांस बल्ली पर बिजली तार नहीं होगा। सभी जगह खम्भे होंगे। अब जिन्हें बिजली दिख ही नहीं रही, उसके बारे क्या ही कहा जाए।

सपा के सदस्य अनिल प्रधान के सवाल पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर कहीं किसी परेशानी की कोई बात नहीं है। मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया जिसमें गलत बिजली बिल की कोई शिकायत सही साबित हुई हो। 55 लाख 62 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। उनमें से 53 लाख मीटर पुराने मीटर उतारकर लगे हैं। उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया गया है। नए कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगने पर ही पैसा लिया जा रहा है। स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता परखने के लिए पांच प्रतिशत स्मार्ट मीटर के साथ पुराने मैनुअल मीटर को भी लगाए रखा जाता है ताकि बिल का आंकलन किया जा सके। उसमें देखा गया कि बिजली बिल में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...

पाक के कराची में शॉपिंग प्लाजा की आग में बुझ गए 26 घरों के चिराग

18 की पहचान, 76 लोग लापता इस्लामाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)।...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में...
en_USEnglish