यूपी के फरीदपुर से भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन

0
73

सर्किट हाउस में बैठक के दाैरान बिगड़ गई थी तबियत

बरेली, 2 जनवरी (हि.स.)। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। बरेली सर्किट हाउस में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर से राजनीतिक और शैक्षणिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर काे यहां सर्किट हाउस में राज्य के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की एसआईआर को लेकर बैठक चल रही थी। इसी दौरान डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक सीने में तेज और असहनीय दर्द उठा। हालत बिगड़ते देख अफसरों और सहयोगियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने सीपीआर सहित तमाम प्रयास किए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल के डॉ. विमल भारद्वाज ने बताया कि उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सफलता नहीं मिली।

दुखद संयोग यह रहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। वह फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही वह महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दे चुके थे और शैक्षणिक जगत में उनकी अलग पहचान थी।

उनके निधन से भाजपा संगठन, विश्वविद्यालय परिवार और क्षेत्र के लोगों में गहरा शोक है। परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटियां और एक बेटा हैं। एक बेटी बरेली में रक्षा संपदा अधिकारी के पद पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here