यूएई ने अमेरिका के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकारा

0
20

अबू धाबी, 20 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गाजा शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका द्वारा गठित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी यूएई के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अमेरिका के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यूएई विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प की 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना के पूर्ण क्रियान्वयन के महत्व को दर्शाता है। बयान में यह भी कहा गया कि यह योजना फिलिस्तीनी जनता के वैध अधिकारों की प्राप्ति के लिए अहम है। यूएई ने वैश्विक शांति के प्रति राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता पर भरोसा जताया और अब्राहम समझौते का भी उल्लेख किया।

यूएई ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के मिशन में सक्रिय योगदान देने की तत्परता जताते हुए कहा कि वह क्षेत्र में सहयोग, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के प्रयासों का समर्थन करेगा। इससे पहले यूएई ने गाजा शांति योजना के दूसरे चरण और गाजा प्रशासन के लिए राष्ट्रीय समिति के गठन का स्वागत किया था, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत एक अस्थायी संक्रमणकालीन निकाय है।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम बिन्त इब्राहिम अल हाशिमी ने कहा कि गाजा में स्थायी शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संयुक्त प्रयास और प्रभावी शासन व्यवस्था जरूरी है, जिससे फिलिस्तीनी जनता के अधिकारों और आकांक्षाओं की रक्षा हो सके।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में गाजा शांति समझौते के दूसरे चरण के तहत ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के गठन की घोषणा की थी। इस बोर्ड में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वैश्विक नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है।

#यूएई #अमेरिका _के_ ‘बोर्ड_ ऑफ_ पीस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here