मंडलीय व जनपद स्तरीय सरस हाट मेले में 38,79,423 रुपये की बिक्री

0
21

मुरादाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में आयोजित हुए पांच दिवसीय उदीषा महोत्सव के अंतर्गत मंडलीय सरस हॉट पार्ट 2 व जनपद स्तरीय सरस हाट मेले 2026 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

मेले में सभी समूहों के उत्पादों की अच्छी बिक्री हुई, जिससे प्रतिभागी समूहों द्वारा कुल 38,79,423 रुपये की बिक्री की गई। इस मेले में मंडल स्तर से कुल 33 स्वयं सहायता समूहों ने अपने-अपने हस्तनिर्मित एवं पारंपरिक उत्पादों के साथ सहभागिता की।

सहायक जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने मंगलवर को बताया कि मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प, खाद्य पदार्थ, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ, पारंपरिक कला एवं अन्य उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय हेतु रखा गया। आयोजन के दौरान सभी समूहों के उत्पादों की अच्छी बिक्री हुई, जिससे प्रतिभागी समूहों द्वारा कुल 38,79,423 रुपये की बिक्री की गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराना, उनकी आजीविका को सशक्त बनाना तथा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना रहा। आमजन द्वारा सरस हाट/मेले को भरपूर समर्थन मिला, जिससे समूहों का उत्साह बढ़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here