बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा जारी

मनांरंजन

0
32

2026 की शुरुआत के साथ ही नई फिल्मों को लेकर दर्शकों की उत्सुकता तेज हो गई है, लेकिन इस बीच रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस जलवा लगातार कायम है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब भी रोजाना दोहरे अंकों में कमाई कर रही है और सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। वहीं, दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ पहले ही हफ्ते में दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही है और बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 27वें दिन भी दमदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने इस दिन 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके साथ इसका कुल भारतीय कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। लगभग एक महीने बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे साफ है कि रणवीर सिंह के लिए 2025 बेहद यादगार साल साबित हुआ है।

इसके उलट, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन भी सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये ही कमाए, जो पिछले तीन दिनों से एक जैसा बना हुआ है। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 28.75 करोड़ रुपये रहा है, जिसे देखते हुए इसके भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here