बीसीसीआई के फैसले पर मोहसिन रज़ा ने कहा— राष्ट्रीय भावनाओं को दी गई प्राथमिकता

खेल

0
32

लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रज़ा ने बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश का स्वागत किया है। उन्होंने इसे देश की जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील और सराहनीय निर्णय बताया।

मोहसिन रज़ा ने अपने बयान में कहा कि बीसीसीआई ने यह फैसला लेकर पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के बीच भारत की राष्ट्रीय भावनाओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय करोड़ों भारतवासियों की भावनाओं की जीत है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह कदम न केवल खेल जगत से जुड़ा फैसला है, बल्कि इससे विश्व पटल पर यह स्पष्ट संदेश भी जाता है कि भारत अपनी एकता, अखंडता और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हर स्तर पर दृढ़ संकल्पित है।

मोहसिन रज़ा ने कहा कि भारत अपने नागरिकों और सनातन धर्म को मानने वालों की सुरक्षा और सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि बीसीसीआई जैसी संस्थाओं से ऐसी संवेदनशीलता की अपेक्षा देश को सदैव रहती है। यह निर्णय देशवासियों के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा।अंत में उन्होंने “जय हिंद” के उद्घोष के साथ बीसीसीआई को धन्यवाद दिया।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here