बाल मुकुंद ओझा,आफरीदी,बोलिया, भारतीय व आशा पटेल हुईं सम्मानित

0
29

जयपुर। श्याम राय भटनागर पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान एवं लास्टटर्मिनल मीडिया समूह की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पत्रकारिता, साहित्य एवं लेखन की विभिन्न विधाओं में आयोजित राज्य स्तरीयसम्मान समारोह में पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीयउपलब्धियां अर्जित करने वाले वरिष्ठ लेखक और पत्रकार बालमुकुंद ओझा, लक्ष्मण बोलिया, फारुख अफरीदी, आशा पटेल और एल सी भारतीय को साफा, शाल, प्रशस्ति पत्र और श्री फल से अलंकृत किया गया।

प्रेस क्लब, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में विशिष्टअतिथि के रूप में विधायक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज, सन्नी सेबेस्टियनी, शिक्षाविद सुनील शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा महामंत्री मुकेश चौधरी ने वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी श्याम राय भटनागर के जीवन पर प्रकाश डाला।अवसर पर कार्यक्रमसंयोजक अशोक भटनागर ने आयोजन विषयक जानकारी दी। कार्य क्रम संयोजक अशोक भटनागर और संस्थान सचिव आभास भटनागरने स्वागत किया। सञ्चालन मणिमाला शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ीसंख्या में लेखक, साहित्यकार और पत्रकार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here