दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहे विमान की जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग

0
19

– मेडिकल इमरजेंसी के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर की गई डायवर्ट

नई दिल्‍ली, 12 जनवरी (हि.स)। नई दिल्‍ली से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति के कारण सोमवार सुबह जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या एआई 2517 में एक बुजुर्ग यात्री की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। यात्री को विमान से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। फ्लाइट में यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस उड़ान का संचालन ए320 विमान से हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here