डाक विभाग का एसएसएल से समझौता

0
9

अब डाकघरों से मिलेगी पूंजी बाजार सेवाओं की सुविधा

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। डाक विभाग ने स्टॉक होल्डिंग सर्विसेज लिमिटेड (एसएसएल) के साथ पूंजी बाजार सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत आम लोगों को अब डाकघरों और डिजिटल माध्यमों से डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने, म्यूचुअल फंड में निवेश करने, आईपीओ में भाग लेने और अन्य निवेश विकल्पों का लाभ उठाने जैसी तमाम सहूलियतें मिलेंगी।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार, यह समझौता मंगलवार को नई दिल्ली स्थित डाक भवन में हुआ। इस साझेदारी का एक अहम हिस्सा वित्तीय जागरूकता और निवेशक शिक्षा है। एसएसएल निवेशक शिक्षा और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाएगा, जिसमें डाक विभाग भी सहयोग करेगा। खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों के नए निवेशकों को समझाने पर जोर रहेगा।

डाक सचिव वंदिता कौल ने कहा कि यह सहयोग वित्तीय समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और विकसित भारत 2047 की सोच से जुड़ा है। डाक विभाग का डिजिटल नेटवर्क अब लोगों को सुरक्षित तरीके से पूंजी बाज़ार में भागीदारी करने में मदद करेगा।

एसएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि उन्हें डाक विभाग के साथ जुड़कर खुशी है। एसएसएल पारदर्शी और नियंत्रित पूंजी बाज़ार सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और निवेशकों को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि डाक विभाग के पास देशभर में 1.65 लाख से अधिक डाकघर हैं, जिनमें ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में भी मजबूत नेटवर्क है। इस सहयोग का उद्देश्य है कि लोग सुरक्षित और नियंत्रित पूंजी बाजार से जुड़ें। अब नागरिक पोस्ट ऑफिस और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एसएसएल की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसमें डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना, म्यूचुअल फंड में निवेश करना, आईपीओ में हिस्सा लेना और अन्य निवेश विकल्प शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here