गाजियाबाद एंटरप्रेन्योरशिप मिशन का शुभारंभ,युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

0
25

गाजियाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने शनिवार को कहा कि गाजियाबाद एंटरप्रेन्योरशिप मिशन युवाओं को नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाने की दिशा में एक संगठित प्रयास है और यह पहल विकसित भारत की नींव रखने वाला एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (जीएमए) द्वारा शुरू किए गए इस मिशन का उद्घाटन शनिवार को राम चामेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए गाजियाबाद एंटरप्रेन्योरशिप मिशन के लिए चुना गया। इस कार्यक्रम में मंत्री सुनील शर्मा मुख्य अतिथि और गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल विशिष्ट अतिथि रहे।

मंत्री शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश का पहला जिला-स्तरीय संगठित प्रयास है, जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ाएगा। यह पहल आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और विकसित भारत के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम की शुरुआत जीएमए के कार्यकारी निदेशक राहुल अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई। जीएमए लंबे समय से उद्योग और समाज के बीच सेतु का काम कर रहा है और इस मुहिम की शुरुआत इसी सोच से हुई कि गाजियाबाद का युवा रोजगार ढूंढने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बने।

अभिनव गोपाल ने कहा कि आज से गाजियाबाद के स्टार्टअप हब बनने की दिशा में ठोस शुरुआत हो चुकी है। जिला प्रशासन इस पहल को पूरा सहयोग देगा। जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से चयनित छात्रों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और फंडिंग सपोर्ट से जोड़ा जाएगा, ताकि उनके विचार केवल कागजो तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविक रोजगार सृजन कर सकें।

इसके बाद स्किलिंगयू के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीन राजभर ने चयन प्रक्रिया साझा की। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के 12 कॉलेजों से करीब 4,000 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से फाउंडर फिट टेस्ट और स्टार्टअप विचारों के आधार पर शीर्ष 100 छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को अगले दो महीनों तक स्टार्टअप से जुड़ी प्रशिक्षण और सहयोग दिया जाएगा, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को आगे बढ़ा सकें।

इस अवसर पर जीएमए के संस्थापक सदस्य आईसी अग्रवाल, एसके धंध और कॉलेज की प्राचार्य नीतू चावला ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here