ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% की छूट योजना जनवरी 2026 से लागू

परिवहन

0
91

जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने नए साल 2026 में “रेल वन” मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए 3 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। यह योजना 14 जनवरी 2026 से लागू होगी और 14 जुलाई 2026 तक जारी रहेगी। “रेल वन” ऐप को 1 जुलाई 2025 को रेल मंत्री श अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया था जो अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन की स्थिति, खाने का ऑर्डर और शिकायत निवारण जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।

रेलवे बोर्ड ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से ऐप में बदलाव किया है। इस योजना के तहत सभी डिजिटल पेमेंट माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी जिसमें R-वॉलेट शामिल नहीं है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि “रेल वन” ऐप यात्रियों को आधुनिक डिजिटल अनुभव देने और डिजिटल इंडिया पहल को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यात्री इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here