एयरपोर्ट पर इंजन में कंटेनर फंसने से एयर इंडिया का प्लेन हुआ डैमेज

0
12

– दिल्ली हवाई अड्डा पर एयर इंडिया के ए-350 विमान के दाहिने इंजन को नुकसान

नई दिल्‍ली, 15 जनवरी (हि.स)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एयर इंडिया के अत्याधुनिक एयरबस ए350 विमान का इंजन एक कार्गो कंटेनर से टकरा गया। हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) आगे की जांच कर रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह घने कोहरे के बीच कार्गो कंटेनर के टकराने से एयर इंडिया के ए350 विमान का दाहिना इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच एयरलाइन ने कहा कि विमान को विस्तृत जांच के लिए उड़ान सेवा से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो कि शायद विमान में सवार किसी यात्री ने बनाया है।

एयरलाइन ने जारी एक बयान में कहा, ‘‘एयर इंडिया का दिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) जाने वाली उड़ान संख्‍या एआई101 को ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा, जिससे उसका निर्धारित मार्ग प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के समय घने कोहरे के बीच विमान को टर्मिनल तक ले जाने के दौरान यह एक कंटेनर से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसके दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा।’’

कंपनी के मुताबिक, ‘‘विमान को निर्धारित पार्किंग स्थल पर सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया, जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।’’ दरअसल लैंडिंग के बाद विमान के दाहिने इंजन से कार्गो कंटेनर टकरा गया, जिससे इंजन को काफी नुकसान हुआ। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए, एयरलाइन ने कहा कि वह उनकी प्राथमिकता के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और टिकट की रकम वापस करने के अलावा उनकी सहायता करने के लिए तत्परता से कदम उठा रही है।# air India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here