उप मुख्यमंत्री मौर्य ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

0
19

उन्नाव, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आवास में पात्र नागरिकों को सम्मिलित किया जाए दिव्यांग और विधवा लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए चिन्हीकरण किया जाए और पात्रता के आधार पर उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए ।

निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत से संबंधित होने वाले कार्यों का कोई भी बजट लंबित ना रखें। समय से पंचायत के कार्यों का भुगतान हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की बड़ी यूनिट लगाई जाए और उसमें समूह की महिलाओं को सम्मिलित करें, ताकि वह अपने उत्पाद को बेंच कर स्वावलंबी हो सकें। उन्हें रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा खाद्य संस्करण यूनिट के लिए सरकार से बड़ी सब्सिडी दी जा रही है। हर घर जल योजना की प्रगति सुधारी जाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चकरोड पैमाइश के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे इससे संबंधित हुए आदेशों का अभियान चलाकर अनुपालन सुनिश्चित करे । ग्राम चौपाल का आयोजन ठीक ढंग से हो, तैयार किए जाने वाला रोस्टर जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जाए। रेलवे क्रॉसिंग मरहला (सरैया) को खोलने के संबंध में जिला प्रशासन को उचित अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here