ईरान के 31 प्रांत में से 25 अशांत, हिंसा में 16 की मौत

ईरान

0
80

खामेनेई ने किया आंदोलन को कुचलने का आह्वान

तेहरान (ईरान), 04 जनवरी (हि.स.)। ईरान में महंगाई और देश के सर्वोच्च नेता खामेनेई के खिलाफ सात दिन से जारी आंदोलन देश के 31 प्रांतों में से 25 के कम से कम 60 शहरों में फैल गया। इन शहरों में 174 जगहों में स्थिति बेहद खराब है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच तीखी झड़पों में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई। इनमें 15 प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों का एक जवान बताया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने अशांति शुरू होने के बाद अपने पहले भाषण में प्रदर्शनकारियों को ‘दंगाई’ कह कर संबोधित किया।

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने बताया कि ईरान में सात दिन से चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 15 प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों का एक सदस्य मारा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 31 में से 25 प्रांतों के 60 शहरों में 174 जगहों पर विरोध प्रदर्शन, हड़ताल या सभा हुई हैं। इस दौरान कम से कम 582 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें बड़ी संख्या में नाबालिग शामिल हैं। ईरान इंटरनेशनल ने पुष्टि की है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान ईरानी बलों की गोलीबारी में कम से कम 44 लोग घायल हुए हैं।

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने शनिवार को अशांति शुरू होने के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में प्रदर्शनकारियों को ‘दंगाई’ कहा और उनके दमन का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजादी पसंद ईरानियों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

ईरान मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत माई सातो ने ईरानी अधिकारियों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा के अधिकारों का सम्मान करने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग करने से बचने का आग्रह किया। उधर, ईरान की राजधानी में दो दिन की अपेक्षाकृत शांति के बाद शुक्रवार रात तेहरान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन मशहद और कोम के पवित्र शहरों में भी हुए।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here