अब पीओके खुद ही पाकिस्तान से अलग हो जाएगा

Date:

समय आ गया है कि पीओके अब स्वतः ही पाकिस्तान से अलग हो जाएगा । पीओके मांगे हिन्दुस्तान । इंडियन एयर चीफ और सेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान को बता दिया है कि उसका भूगोल जल्द ही बदलने वाला है । पहली बार खुलासा किया कि सिंदूर ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के एफ 16 तथा जेएफ 17 सहित कम से कम 12 विमान नष्ट कर दिए , जबकि भारत के सभी विमान सुरक्षित हैं ।

निश्चित रूप से भारतीय सेना ने बड़ा बयान दिया है । बलूचिस्तान और खैबर पख़्तून के बाद पीओके पाकिस्तान से अलग होने को तैयार है । सिंध सूबे में भी अलगाव की आग सुलग रही है । पाकिस्तान की ताजा हरकतों को देखते हुए जाहिर होता है कि ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 अब काफी करीब है । दिवाली के बाद भारत यदि एक और जंग में उतरकर पाकिस्तान का नक्शा बदल डाले तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए । सेनाध्यक्ष ने भी कहा है कि पाकिस्तान का वजूद खत्म होने के करीब है ।

अब समझ आ गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को ओपन क्यूँ रक्खा गया था । पाकिस्तान का काम तमाम बाकी है , देखते जाइए । इसी बीच दुनिया में बदलते घटनाक्रम को देखिए । पीओके में पांच दिनों से आजादी के लिए घमासान , 25 पाक सैनिकों को बंधक बनाया । बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तून के बाद पाकिस्तान की नई मुसीबत बना पीओके ।

ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के बाद पाकिस्तान में बुरी तरह खलबली मची है । शाहबाज शरीफ़ को अपदस्थ कर कभी भी सत्ता संभाल सकते हैं आसिम मुनीर । पाक जनता में मुनीर के खिलाफ गहरी नाराजगी । मुनीर के अमेरिका के साथ गहराते रिश्तों को लेकर चीन सख्त नाराज । ऑपरेशन सिंदूर अभी भी ओपन , पीओके के हालात को लेकर भारत सजग ।

अब इसी के साथ कुछ दूसरी सुर्खियां देखिए । अमेरिका में ट्रंप सरकार घर में ही घिरी । ट्रंप ने पार्कों सहित दर्जनों सरकारी सार्वजनिक स्थल बंद किए । बेहद गंभीर वित्तीय हालात के चलते अनेक क्षेत्रों में शटडाउन । सात लाख कर्मचारियों को फरलो यानि जबरन अवकाश पर भेजा । ट्रंप और अमेरिकी सीनेट में ठनी । बजट पास न करा पाई ट्रंप सरकार ।डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप की विदेश नीतियों पर जबरदस्त प्रहार किया । कोई भी युद्ध रोकने में ट्रंप नाकाम । नोबल प्राइज कमेटी ने कहा ट्रंप को नोबल देने का कोई प्रस्ताव विचारार्थ नहीं । जाहिर हे जो डोनाल्ड ट्रंप भारत से बेवजह दुश्मनी पाल रहे थे , बार बार पाकिस्तान के कायर सेनापति आसिम मुनीर और बिना रीढ़ के शाहबाज को बुलाकर डींगें हांक रहे थे अब अपने ही घर में घिर गए हैं ।

भारत के कुछ तत्कालीन नेताओं की भीषण गलतियों के कारण पीओके का जन्म पाकिस्तान में हुआ । वरना पीओके तो हमारा कश्मीर ही था । तभी भारतीय जनसंघ ने कश्मीर वापस लेने का स्वप्न देखा था । उस स्वप्न के साकार होने का समय अब आ गया है । यद्यपि भारत में जैसा माहौल आज है उसे देखते पीओके की 1.5 करोड़ आबादी को भारत में मिलाकर आबादी बढ़ाना अपने आप में एक समस्या है । लेकिन सपने साकार किए जाते हैं और पीओके हासिल करने का समय अब करीब है । सच यह है कि पीओके टूटा तो फिर पाकिस्तान का खंड खंड होना एकदम सुनिश्चित है ।

…..कौशल सिखाेला

वरिष्ठ पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूरन की आत्महत्या , हमारी सामूहिक असफलता

“एक वर्दी का मौन: (पद और प्रतिष्ठा के पीछे...

मुंशी प्रेमचंद की कलम ने अन्याय और नाइंसाफी के खिलाफ बुलंद की आवाज

( बाल मुकुन्द ओझा आज उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की पुण्य...

बढ़ती छात्र आत्महत्याएँ: कानून हैं, लेकिन संवेदना कहाँ है?

भारत में बढ़ती छात्र आत्महत्याएँ एक गहरी सामाजिक और...

महर्षि वाल्मीकि: शिक्षा, साधना और समाज का सच

(गुरु का कार्य शिक्षा देना है, किंतु उस शिक्षा...
en_USEnglish